(सिरसा)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में प्रवेश उत्सव के नये सेशन का शुभारंभ धूमधाम से मनाया

  • 03-Apr-25 12:00 AM

सिरसा 3 अप्रैल (आरएनएस)। गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में प्रवेश उत्सव के नये सेशन का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण वर्मा व बी आर सी विजय सचदेवा ने नये दाखिले के लिए विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया स्कूल प्रधानाचार्य वेद रोज ने अधिकारी गणों को स्कूल उपलब्धियां तथा गतिविधियों से अवगत कराया इस अवसर पर स्कूल की ओर हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया जिसमें डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधा के गद्दी नाशीन बाबा ब्रह्म दास जी हवन यज्ञ में अपनी आहुति दी इस अवसर पर बाबा जी ने अपने प्रवचन देते हुए कहा कि आज के समय विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ नशों व सामाजिक बुराइयों से दूर रहना चाहिए खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण वर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य वेद रोज को नये सेशन पर बधाई दी और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों का दाखिला करने के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरोखां के सरपंच प्रतिनिधि भीम रोज सरपंच मिल्ख राज कंबोज ब्लॉक समिति के सदस्य हरीश बट्टी प्राथमिक स्कूल के मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार एस एम सी प्रधान जनक राज , सुनीता दुग्गल , कुलदीप सिहाग , रणवीर सिंह , मनजिन्द्र कौर कंबोज, अनीता कंबोज , जितेंद्र कुमार , सुशीला रानी, नीतू ,रितु मोहर , राजवींद्र कौर , सुमन बाला , किरण , अनीशा , प्रवीण कुमार , अमित कुमार , डॉ देव कंबोज डी पी ई, हनुमान शर्मा, शंकर नाथ , सुषमा कंबोज, शर्मिला कंबोज ,सोहन, दीपक कुमारी , सीमा कंबोज ,साहिब सिंह, उदय पाल व अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment