(सिरसा)रेडियोलाजिस्ट डॉ जाग्रत बंसल को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित

  • 05-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। महाराजा अग्रसेन ने समानता, सहकारिता और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया, वही आज भी समाज को एकजुट रखने और प्रगति की राह पर ले जाने की प्रेरणा देता है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करना नई पीढ़ी को प्रेरणा देना है । यह बात श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा द्वारा अग्रवाल पार्क में गत दिनों आयोजित अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जी की भव्य जयंती समारोह की समापति पर सिरसा के अग्रवाल समाज के परिवारों के डॉक्टर, सीए और इंजीनियर व् मेधावी युवाओं को सम्मानित करते हुए पूर्व राज्यपाल ओड़ीसा प्रो श्री गनेशी लाल ने कहे। इस अवसर पर समाज के ऐसे युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष समाज का नाम रोशन किया और उन में से एक है सिरसा की प्रसिद्ध डाइटीशियन पूजा बंसल व् समाजसेवी मुकेश बंसल का बेटा जाग्रत बंसल जो इस वर्ष एम् डी करके रेडियोलाजिस्ट बना है और इस समय राजस्थान के नौहर शहर में अपनी सेवाएं दे रहा है। डॉ जाग्रत बंसल को को इस मोके पर समाज की और से सम्मानित किया गया और उन वधाई भी दीं गयी। उल्लेखनीय है कि डॉ जाग्रत बंसल साल 2025 में बतौर एम् डी करने वाला सिरसा का अग्रवाल समाज का पहला छात्र है जिसने रेडियोलाजिस्ट में एम् डी करके सिरसा व् समाज का नाम रोशन किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment