(सिरसा)रोटरी क्लब सिरसा सीनियर का स्थापना समारोह करवाया

  • 16-Nov-23 12:00 AM

सिरसा 16 नवंबर (आरएनएस)। रोटरी क्लब सिरसा सीनियर का स्थापना समारोह बीते दिवस एक निजी रेस्तरां में हुई जिसमें क्लब के पदाधिकारी परिवार सहित शरीक हुए। क्लब द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीजेएम अनुराधा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर राजीव गर्ग, गुलबहार सिंह राटोल, डॉक्टर सुभाष नरूला, भूपेश मेहता, हरीश खुराना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों प्रधान रिछपाल पंधु, सचिव सुखविंद्र दुग्गल और कोषाध्यक्ष विष्णु सिंगला को शपथ ग्रहण करवाई और माला पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया। प्रक्रिया की शुरुआत में, परियोजना अध्यक्ष और एमओसी रो मनीष मेहता ने मान्यवरों को डायस पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान भी हुआ। परियोजना अध्यक्ष रो देविंदर मिगलानी ने सभी का स्वागत किया, और सचिव रो डॉ. रजिंदर वधवा ने वर्ष 2022-23 के लिए गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब द्वारा आगामी कार्यों की रूप रेखा बनाई गई, जिसमें रिफेलक्टर प्रोजेक्ट, सेनेटरी पैड वितरण, जरूरतमंद बच्चों में गर्म कपड़े वितरण, रेहड़ी वितरण इत्यादि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी लगाया जाएगा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि नया साल और लोहड़ी पर्व इस बार क्लब के पदाधिकारी परिवार के साथ एक स्थान पर सामूहिक रूप से मनाएंगे। इसके अलावा नशे के खिलाफ भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम करवाया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। डीजीएन रो भूपेश मेहता ने सभी विशिष्ट मेहमानों और सदस्यों को उनके शानदार मौजूदगी और समर्थन के लिए हृदयभरी धन्यवाद दिया, जिससे कार्यक्रम का शानदार सफलता मिली। मान्यवरों को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेश फुटेला, एडवोकेट रिछपाल पंधु, विष्णु सिंगला, मनीष मेहता, डॉक्टर राजेंद्र वधवा, सुरेश गोयल, देवेंद्र मिगलानी, सुखविंद्र दुग्गल, डॉक्टर गुरकमल मान, हरीश तनेजा, वीरभान सेठी, देवानंद नरूला, नरेंद्र कटारिया, राकेश चावला, नरेंद्र मोंगा, एडवोकेट लखविंद्र सिंह, एडवोकेट दिनेश टांटिया, प्रवीण चावला, राजेश खट्टर सहित अन्य मेंबर मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment