(सिरसा)विद्यार्थियों ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जागरूक
- 02-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 2 अप्रैल (आरएनएस) राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीरखेड़ा में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा गांव में रैली निकाली गयी तथा सरकारी विद्यालय में प्राप्त होने वाली सुविधाओं से ग्रामवासियों को नारों के माध्यम से अवगत करवाया गया। इससे पूर्व विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जोकि शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर डा. सहदेव शास्त्री, सूर्य शर्मा, राकेश कुमार, सोनिया वर्मा, रणबीर सिंह, निवाजुद्दीन, शीशपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...