(सिरसा)शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने जिमनास्टिक्स में मनवाया खेल कौशल का लोहा

  • 17-Jul-24 12:00 AM

- विद्यालय की छात्राओं ने 7 स्वर्ण सहित जीते कुल 12 पदकसिरसा 17 जुलाई (आरएनएस)। नई दिल्ली के छतरपुर में आयोजित हुई दो दिवसीय जिमनास्टिक्स मंथन कप 2024 में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 7 स्वर्ण सहित 12 पदक हासिल किए है। विजेता खिलाडिय़ों का संस्थान में पहुंचने पर शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां सहित स्टॉफ सदस्यों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। वहीं विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और संस्थान द्वारा खेलों के लिए उपलब्ध कराई जा रही बेहतरीन खेल सुविधाओं को दिया। शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि 13 व 14 जुलाई को छतरपुर, नई दिल्ली में आयोजित जिमनास्टिक्स मंथन कप 2024 का आयोजन किया गया। इसमें पांचवीं कक्षा की सरगम इन्सां ने एक रजत और 2 कांस्य, आठवीं कक्षा की गुरलीन इन्सां रजत, इसी कक्षा की खुशलीन इन्सां ने दो स्वर्ण, 11वीं कक्षा की नुपूर इन्सां ने 3 स्वर्ण, 12वीं कक्षा की आरजू ने 2 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या ने सभी पदक विजेता छात्राओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं जो छात्राएं पदक नहीं जीत पाई उन्हें और अधिक मेहनत कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को पारंगत बना रहा है, ताकि छात्राएं खेलों में भी अपना भविष्य सुनहरा बना सके। उन्होंने छात्राओं की सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलकर संस्थान नित नई बुलंदियों को छू रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment