(सिरसा)शिविर में 150 मरीजों के जांचे नेत्र, 20 आप्रेशन के लिए चयनित
- 24-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। बाबा बिहारी नेत्रालय में स्व. योगेंद्र गुप्ता की पावन स्मृति में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 20 लोगों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का शुभारंभ योगेन्द्र गुप्ता की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि अपने प्रियजनों की स्मृतियों को सहेजने और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का सशक्त माध्यम समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा है। इस दिशा में बाबा बिहारी नेत्रालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने अस्पताल की प्रमुख चिकित्सक डा. नीरु गिजवानी और उनके सहयोगियों की सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा यह टीम पुण्य का काम कर रही है। नेत्रालय सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने उन्हें नेत्रालय का अवलोकन करवाते हुए बताया कि जल्द ही नेत्रालय का अपना भवन बनाया जाएगा, ताकि और अधिक आधुनिक सुविधाओं के साथ जनसेवा की जा सके। सचिव शेखर महीपाल ने बताया कि नेत्रालय की स्थापना के बाद तीन फ्री कैंप लगाए जा चुके हैं और अनेक जरूरतमंद लोगों ने नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील चचाण, विकास गर्ग, विक्रांत गुप्ता, दीपक गुप्ता, रंजीव, यशिका, सुनील, सतीश, राकेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...