(सिरसा)श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्रों ने दिया हरियाली का संदेश

  • 29-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 29 जुलाई (आरएनएस)। सिरसा के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को पूरे समाज में हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश देने के लिए जारी ग्रीन इंडिया मिशन के तहत न केवल पौधारोपण अभियान चलाया बल्कि जागरूकता रैली भी निकाली। इस अभियान का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल जीना धुरिया ने अपने प्रेरक संबोधन से किया। उन्होंने कहा कि लगातार पृथ्वी का बढ़ रहा तापमान चिंता का विषय है। इस जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में त्रिवेणी भी रोपित की। तत्पश्चात उनके मार्गदर्शन में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ, विद्यालय परिसर में पौधे लगाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसी क्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने स्थानीय क्षेत्र हुडा में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत एकेडमिक डीन रीटा सहगल ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का नेतृत्व 7वीं कक्षा के छात्रों और शिक्षकों ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए हाथों में सूचनात्मक बैनर लिए और नारे लगाए तथा स्थानीय लोगों को उपहार स्वरूप पौधे भी भेंट किए गए। इस रैली का उद्देश्य पौधे लगाने और हरा भरा वातावरण बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment