(सिरसा)श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट भंडारे के लिए सालासर रवाना

  • 15-Oct-24 12:00 AM

- सालासर में लगाया 21वें अर्ध वार्षिक भंडारासिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट राजस्थान स्थित श्री सालासर धाम में 21वें अर्ध वार्षिक भंडारे के लिए सोमवार रात को भंडारे की सामग्री लेकर रवाना हुआ।श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट के प्रधान शिव शंकर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा श्री सालासर में अर्ध वार्षिक भंडारा लगाया जाता है। इस बार भी ट्रस्ट की ओर से सालासर में 21वां अर्ध वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया सोमवार रात को सिरसा से भंडारा सामग्री का ट्रक लेकर 30 श्रद्धालुओं का जत्था सालासर धाम के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि सालासर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 15 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक तीन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरसा से पवन गोयल, बंसी लाल गोदारा, सज्जन सोनी, गर्वित आहुजा, करण महाइच, पीयूष शर्मा, अशोक आहुजा, देवेंद्र गर्ग, मनीष बंसल, विनोद जाखड़, दीपक बंसल, पंकज शर्मा, राज कुमार गर्ग, संजय गुप्ता, निर्मल सालगानी,सतपाल हलवाई सहित ट्रस्ट के अनेक सेवादार सालासर के लिए रवाना हुए।सिरसा, 15 अक्तूबर फोटो 01 ट्रस्ट द्वारा लगाए गए भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालुजन।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment