(सिरसा)समाजसेवा में बेहतरीन कार्यों के लिए सुमन वर्मा की टीम सम्मानित

  • 25-Sep-24 12:00 AM

सिरसा 25 सितंबर (आरएनएस)। तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी के 18 वर्ष पूरे होने पर शहर के शिव चौक के निकट एक अनोखी पहल सिलाई सेंटर का शुभारंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। उनके स्थान पर लक्ष्मीनारायण संकीर्तन मंडल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप, भारतीय प्रजापति हिरोज ऑग्रेनाइजेशन व मौज मस्ती गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने रिबन काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। इसके बाद केक काटा गया, जिसकी अध्यक्षता भी सुमन वर्मा ने की। इस मौके पर तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी की ओर से सुमन वर्मा व उनकी टीम को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। सुमन वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था न केवल बेटियों के लिए, बल्कि समाज के गरीब व कमजोर तबके के लिए भी पुरजोर प्रयास कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप के साथ-साथ उनकी टीम असहाय व गरीब लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी हंै। सुमन वर्मा ने कहा कि जहां भी उन्हें सेवा का मौका मिलता है, वे कभी अवसर नहीं चूकती हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रधान सुमन वर्मा व उनकी टीम को सराहनीय कार्यों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से समाजसेवा के इस सिलसिले को लगातार आगे बढ़ाते रहनेके लिए प्रोत्साहित किया। सुमन वर्मा ने भी तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment