(सिरसा)सरकार कर रही है एनएचएम कर्मचारियों की उपेक्षा: केडिया

  • 07-Aug-24 12:00 AM

कांग्रेस की सरकार बनने पर करेंगे एनएचएम कर्मियों की जरूरी मांगें पूरी: नवीन केडियासिरसा 7 अगस्त (आरएनएस)। हरियाणा सरकार की अक्षम और गैर-जिम्मेदार नीतियों के चलते राज्य के एनएचएम कर्मचारियों की उपेक्षा हो रही है। ये कर्मचारी, जो दिन-रात जनता की सेवा में तत्पर हैं, अपने उचित अधिकारों और सुविधाओं से वंचित हैं। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने एनएचएम कर्मचारियों के धरनास्थल पर पहुंचकर उनसे रूबरू होते हुए कही।केडिया ने कहा कि मांगों की अनदेखी होने की वजह से नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की कि कर्मचारियों की जायज मांगों को तुरंत पूरा करें। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों को सम्मान, सुरक्षा, और सुविधाएं प्रदान करे। कांग्रेस पार्टी हरियाणा के हर कर्मचारी के साथ है और उनकी सभी जायज़ मांगों को कांग्रेस सरकार बनने के बाद पूर्ण किया जाएगा।कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों की सभी मांगों से संबंधित ई-मेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को भेज दिया है। सांसद कुमारी सैलजा ने आश्वस्त किया है कि वे एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को संसद के पटल पर भी रखेंगी और हरियाणा सरकार से भी इस बारे में बात करेंगी। उन्होंने कहा कि आपकी जायज मांगों को निश्चित तौर पर पूरा करवाया जाएगा।नवीन केडिया ने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से कर्मचारियों पर दबाव बढ़ रहा है। उन्हें अपना काम स्वतंत्रता पूर्वक नहीं करने दिया जाता। सरकार ने हमेशा कर्मचारियों क आंदोलन को लाठी-गोली से दबाने की कोशिश की है लेकिन कांग्रेस पार्टी हर कर्मचारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्हें किसी प्रकार से व्याकुल और परेशान होने की आवश्यकता नहीं। कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों की हर जायज मांग को पूरा किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment