(सिरसा)सरकार की गलत नीतियों से जनता में त्राहिमाम: मेहता
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-हरियाणा में लोग सरकार को चलता करने के इंतजार में: मेहतासिरसा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है और इस जनविरोधी सरकार को बदलने का इंतजार कर रहा है। लोग इस इंतजार में हैं कि कब चुनाव हों और इस सरकार को चलता किया जाए।अपने ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के तहत वीरभान मेहता ने सिरसा जिले के अनेक गांवों का दौरा करते हुए लोगों से चर्चा की। लोगों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं का भी हर जगह बुरा हाल है। गांवों में न तो पूरी बिजली मिलती है और न ही शुद्ध पेयजल की सुविधा है। खेत-खलिहान का बुरा हाल है। इस बार नरमे की फसल तबाह हो गई लेकिन पोर्टल न चलने के कारण किसान अपनी जमीन का पंजीकरण नहीं करवा पाए जिसकी वजह से उन्हें मुआवजा समय पर नहीं मिल पा रहा। गांवों में खाल टूटे पड़े हैं। फसल का दुगुना भाव देने का दावा करने वाली सरकार समय पर मुआवजा नहीं दे रही जिससे किसान आर्थिक रूप से टूट चुका है। किसान धरने-प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।श्री मेहता ने लोगों को आश्वस्त किया कि यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और लोगों के काम किए जाएंगे। बेरोजगारी दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे और किसानों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता बुरी तरह से त्रस्त और परेशान हो चुकी है। हर गांव में लोग कांग्रेस पार्टी का झंडा उठा रहे हैं और लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति बड़ा लगाव और उत्साह देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना चुनावों के परिणाम साबित कर देंगे कि लोग कांग्रेस पार्टी को कितना पसंद करते हैं। इन चुनावों के बाद हरियाणा प्रदेश में बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू होगी और आने वाला वक्त कांग्रेस पार्टी का होगा।श्री मेहता ने कहा कि पूरे प्रदेश में आंतरिक सडक़ें टूटी फूटी पड़ी हैं। गलियों का निर्माण हुए अरसा बीत गया है। स्कूल-कॉलेज, अस्पताल सब खस्ताहाल में हैं। हर विभाग के कर्मचारी सरकार से नाखुश हैं और हर रोज धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। व्यापारियों पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर इस सरकार ने उन्हें बहुत दिक्कत में डाल दिया है। हरियाणा अपराध में देश में पहले स्थान पर है जिससे यहां कोई कंपनी निवेश करने से कतराती है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती व हर तरह की सुविधा के लिए यह जरूरी है कि लोग कांग्रेस पार्टी का साथ दें ताकि उनकी खुशहाली का समय लौट सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...