(सिरसा)सर्व विद्यालय संघ, सिरसा ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से की मुलाकात

  • 14-Oct-25 12:00 AM

विद्यालयों पर लगे जीएसटी हटाने की रखी मांगसिरसा 14 अक्टूबर (आरएनएस)। सर्व विद्यालय संघ सिरसा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा आगमन पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मुलाकात की और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयों पर लगाए गए जीएसटी को समाप्त करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला प्रधान श्री बलदेव सहगल और ब्लॉक प्रधान श्री जगदीश नारंग ने किया, जबकि यतिन्द्र सिंह एडवोकेट ने वार्ता का संचालन किया। प्रतिनिधिमंडल में जिले के अनेक विद्यालयों के प्रबंधक एवं पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान सुभाष बराला ने संघ के प्रतिनिधियों की बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल प्रभाव से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को फोन कर इस विषय पर चर्चा की। बोर्ड चेयरमैन ने सांसद को आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों में इस विषय पर बैठक आयोजित कर जीएसटी से संबंधित समस्या का समाधान निकाला जाएगा।बैठक का माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक रहा। जिला महासचिव रोशन लाल अरोड़ा ने सांसद का इस संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सर्व विद्यालय संघ सिरसा के कोषाध्यक्ष छगन सेठी ने कहा कि निजी विद्यालय समाज में शिक्षा के प्रसार में अह्म भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में उन पर लगाए गए जीएसटी का बोझ अनुचित है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि सरकार शिक्षा संस्थानों के हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment