(सिरसा)सीबीएसई अंडर-19 वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता

  • 02-Nov-23 12:00 AM

-35 स्कूलों को पटखनी देकर विजेता बना शाह सतनाम जी बॉयज स्कूलसिरसा 2 नवंबर (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश के अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में हुई सीबीएसई क्लस्टर-16 की अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई बोर्ड से संबंधित 35 से अधिक स्कूलों की टीमों ने 25 से 28 अक्तूबर तक भाग लिया। स्वर्ण पदक विजेता टीम का शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं टीम की शानदार उपलब्धि पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां ने विजेता टीम व उनके प्रशिक्षक अमित इन्सां को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और समय-समय पर दिए गए खेल टिप्स को दिया है।टीम के प्रशिक्षक अमित इन्सां ने बताया कि फाइनल मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम ने फ्यूचर डायमंड स्कूल अंबाला की टीम को 3-0 से पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक सहित ट्राफी पर कब्जा किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम के देवेंद्र सिंह को टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर चुना गया। प्रशिक्षक अमित इन्सां ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत कोई भी विरोधी टीम उनको सिंगल सैट में भी नहीं हरा सकी। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा की विजेता टीम को नाहन के विधायक अजय सिंह सोलंकी व सीबीएसई पंचकुला के क्षेत्रीय अधिकारी विजय यादव ने ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment