(सिरसा)सी- एम. के. महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया
- 26-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 26 सितंबर (आरएनएस)। सी- एम. के. महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य डॉ रंजना ग्रोवर के संरक्षण एवं विभाग अध्यक्ष डॉ सरोज गोयल के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को नवीन पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए उपयुक्त सामग्री उपलब्ध करवाना व शैक्षणिक एवम् सह- शैक्षणिक अनुभव प्रदान करना था। इस भ्रमण के लिए छात्रों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला720 से अधिक छात्रों द्वारा इस भ्रमण में हिस्सा लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन स्टाफ श्री राजकुमार जी एवं अनय जी के निरीक्षण में छात्रों द्वारा न केवल आवश्यक विषय वस्तु का संकलन किया गया अपितु नवीन अनुभवों को भी गृहित किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक श्रीमती नीलम रानी एवं डॉ रचना रानी के कुशल दिशानिर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ सरबन कंबोज ने भी सराहनीय योगदान दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...