(सिरसा)सेवा सुरक्षा व रोजगार की गारंटी को लेकर सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 29 अगस्त (आरएनएस)। हरियाणा कौशल रोजगार निगम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रधान रणबीर बांगड़वा की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बडख़ालसा से सिरसा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम हरियाणा विश्वविद्यालय को जॉब सिक्योरिटी देने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। वीरेंद्र बडख़ालसा ने पूर्ण विश्वास दिलवाया कि आपकी समस्या को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। प्रधान ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारी पिछले कई वर्षों से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हंै। कर्मचारी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बन चुके हंै। उन्होंने बताया कि सरकार ने विभागों, बोर्डों, निगमों और प्राधिकरणों के 1.20 लाख कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत्त्ति आयु 58 वर्ष तक नौकरी की गारंट दी है, जोकि एक सराहनीय हकइम है। किंतु विश्वविद्यालय के अनुबंधित कर्मचारियों को इस नियम के दायरे में शामिल न किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व भेदभावपूर्ण है। इस मौके पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रधान रणबीर बांगड़वा, जगदीश लूणा, भानु, दिलीप बैनीवाल, अनिल जांगड़ा, शिवकुमार, अतुल, अजय, सुनील गोदारा, मोहित, मौजूद रहे।सिरसा, 29 अगस्त। फोटो:01
Related Articles
Comments
- No Comments...