(सिरसा)हम सभी आदिशक्ति की संतान : प्रो गणेशी लाल

  • 08-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 8 अक्टूबर (आरएनएस)। हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज शाह सतनाम चौक के नज़दीक स्थित सरकारी स्कूल में भोग सरामणि व भात सरामणि पहल के तहत भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला व उनके पुत्र लक्ष्य सिंगल विशेष रूप से उपस्थित थे। सिंगला परिवार का यहाँ पहुँचने पर स्कूल प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया। ट्रस्ट की से बच्चों को भोग लगाया गया। इस अवसर पर प्रो गणेशी लाल ने कहा कि हम सभी आदिशक्ति की संतान हैं। बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार करने का प्रयास पर ज़ोर देते हुए प्रो गणेशी लाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में दैवीय शक्ति का अंश है और इस सच्चाई को समझकर बच्चों को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों और अच्छे कर्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और संस्कारों के महत्व के बारे में भी बताया। बच्चों को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए और हमेशा अपने बड़ों का आदर करना चाहिए। उनका यह संदेश बच्चों को अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत से जोड़ेगा, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। मनीष सिंगला ने बच्चों को संबोधित करते हुए माँ के अतुलनीय स्थान पर प्रकाश डाला। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि इस सृष्टि में माँ से बढ़कर कोई हस्ती नहीं है, और उनकी निस्वार्थ तपस्या से बड़ी कोई आराधना या साधना हो ही नहीं सकती। माँ ही हमारी प्राणरक्षक हैं और हमारी परम सुरक्षा कवच भी हैं। सिंगला ने भावुक होते हुए व्यक्त किया कि माँ की गोद साक्षात् स्वर्ग का सिंहासन है। स्वर्ग और नरक की अटकलें व्यर्थ हैं—सत्य और सार तो इसी जीवन में, इसी पल में समाहित है। बच्चों को जीवन में उत्कर्ष (सफलता) प्राप्त करने का अचूक मंत्र देते हुए, उन्होंने तीन मुख्य मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। अभिमान (अहंकार) का पूर्णत: विसर्जन करें, विनम्रता (मौन) को अपने स्वभाव का आधार बनाएँ, पूर्ण समर्पण और निष्ठा से एक पुष्प अपनी जननी माँ के चरणों में समर्पित करें। मनीष सिंगला ने स्पष्ट किया कि यही माँ के चरणों की सेवा ही वास्तविक पूजा और हमारा सर्वोच्च धर्म है। माँ की पूजा का यह ख़ास संदेश लेकर सिंगला परिवार की तीनों पीढिय़ाँ आपके बीच नतमस्तक हैं । बच्चों में भोजन वितरण किया गया। मनीष सिंगला ने माँ को समर्पित भजन भी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बेटियों की सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, प्रिंसिपल परमजीत कौर, अनिल भाटिया, महावीर शरण, शिल्पी गुप्ता, निशा रानी, नीलम सेठी, मोनिका सचदेवा, ममता सिंह, राधे श्याम, नीतू कटारिया, अग्रवाल सभा प्रधान जेपी गुप्ता, पार्षद दीपक बंसल व मनीष, पूर्व पार्षद कौशल्या वर्मा, जसविंदर पिंकी, लखविंदर, बॉबी लूथरा, दर्शाना कुमारी इत्यादि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment