(सिरसा)हरियाणा की पहली नमो ड्रोन दीदी के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री

  • 24-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 24 अगस्त (आरएनएस)। गौशालाओं को अनुदान राशि वितरण के लिए सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा की पहली नमो ड्रोन दीदी व समाजसेवी व आरएसएस की सेविका विमला सिंवर के आवास पर पहुंचे और आशीर्वाद दिया। विमला सिंवर, उनके पति पवन सिंवर व बेटी साक्षी ने ड्रोन मोमेंटों भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विमला सिंवर द्वारा समाजहित व सहकारिता में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका महिला वर्ग को भरपूर लाभ मिल रहा है। सीएम ने कहा कि मेहनत व लगन से प्रयास किए जाएं तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। लक्ष्य चाहे कोई भी हो, लेकिन उसके लिए मेहनत व दृढ़ निश्चय जरूरी है। सीएम ने कहा कि महिला शक्ति ने अपनी श्रेष्ठता को अलग-अलग क्षेत्रों में बखूबी साबित किया है। जिनमें से विमला सिंवर भी एक है, जिन्होंने अपनी मेहनत व कठिन परिश्रम से समाज में एक अलग पहचान बनाई है और महिला सशक्तिकरण सहकारिता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने विमला सिंवर से महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहाए ताकि महिला उत्थान के प्रयास सार्थक हो सकें। सिंवर परिवार ने राधा-कृष्ण का स्वरूप भेंट कर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। इस मौके केबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment