(सिरसा)हरियाणा होमगार्ड जवानों को 365 दिन रोजगार को लेकर सीएम को भेजा स्मरण पत्र
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशनए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह दहिया के निर्देश अनुसार हरियाणा होमगार्ड के जवानों को 365 दिन रोजगार के लिए फिर से स्मरण पत्र भेजा है। ज्ञापन में चंद्रपाल तंवर ने बताया कि हरियाणा होमगार्ड जवानों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले, ताकि 365 दिन रोजगार मिलता रहे। हटाए हुए जवानों की बिना शर्त वापसी हो, 7वें वेतन आयोग का पूर्ण लाभ जवानों को मिले, 7वें वेतन आयोग का एरियर गृह रक्षी जवानों को जल्दी मिले, ईपीएफ का लाभ, 58 साल के बाद 20 से 30 लाख की मांग पूरी की जाए। अबकी बार वर्दी-जूते व अन्य सामान का पैसा जवानों के खाते में डाला जाए, रोस्टर प्रणाली में काफी खामियां हैं, उनको ठीक किया जाए सभी जवानों को एक समान ड्यूटी मिले, लॉ एंड ऑर्डर में जवानों की ड्यूटी बढ़ाई जाए, हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों, सरकारी दफ्तर, फॉरेस्ट विभाग में जवानों को ड्यूटी दी जाए, होमगार्ड के जवानों का बस किराया माफ किया जाए, कॉल आउट और कॉल ऑफ दोनों जवानों को मेडिकल की सुविधा हो, जो जवान कॉल आउट या कॉल ऑफ हो, अगर वह किसी भी कारण शहीद हो जाते हैं तो उनके परिजन को नौकरी, होमगार्ड जवानों को टीए और डीए का लाभ भी दिया जाए, जिन जवानों के पास हैवी लाइसेंस है, उन जवानों को सरकारी नौकरी में ड्राइवर के पदों पर प्राथमिकता दी जाए यानी अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाए, जिन जवानों की ड्यूटी को 5 साल हो चुके हैं, होम गार्ड विभाग उन जवानों को पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए व अतिरिक्त अंक भी पुलिस की भर्ती में उनको दिए जाएं, होमगार्ड के जवानों को 15 प्रतिशत कोटा पुलिस की भर्ती में दिया जाए। चंद्रपाल तंवर ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर सरकार से वार्ता जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...