(सीतापुर)सार्ट सर्किट से लगी आग घर का सामान जलकर हुआ राख

  • 12-Oct-23 12:00 AM

साण्डा/सकरन (सीतापुर) 12 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठमनी में बाबूराम चक्रवर्ती पुत्र शिवदत्त के घर शनिवार की रात समय परिजनों के अनुसार लगभग 11 बजे सार्ट सर्किट होने से कमरे मे आग लग गई। पहले तो परिजनों को जानकारी नहीं हुई धीरे-धीरे आग ने जब अपना विकराल रूप धर लिया तो परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक घर का जो भी सामान था सब जलकर राख हो चुका था। सामान के साथ-साथ घर पर कुछ रुपए रखे हुए थे वह भी जलकर राख हो गये। रविवार की सुबह परजनों द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल भूपेंद्र यादव व थाना सकरन की पुलिस चैकी महाराज नगर पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीय लेखपाल व महाराज नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और आर्थिक मदद मुहैया कराने की बात कही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment