(सीहोर)आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस कम्पटीशन में 800 से आधिक छात्रो दिखाएगे प्रतिभा

  • 11-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 11 अक्टूबर (आरएनएस)। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस बालक और बालिका कम्पटीशन में पूरे मध्यप्रदेश से 800 से आधिक छात्र अपनी प्रतिभा दिखाएगे। सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल टेनिस कोर्ट में आरंभ होगा। जिसमे 14, 17 एवं 19 वर्ष के आयु समूह के बालक और बालिका के बीच सिंगल एवं डबल के मुक़ाबले खेले जाएगे। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस में मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल के प्रतिभागी हिस्सा लेगे। शहर के सोया चौपाल स्थित विद्यालय के विशाल परिसर में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डाइरेक्टर प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर ने बताया के प्रतियोगिता का आरभ 13 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से आईईएस पब्लिक स्कूल प्रांगड़ में किया जाएगा जिसके पूर्व 12 अक्टूबर को मैनेजर मीट का आयोजन कैम्पस में ही किया जाएगा। प्रतियोगिता का भव्य शुभरम्भ सीबीएसई एवं आईईएस पब्लिक स्कूल के ध्वज से होगा। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन या आधिक जानकारी के लिए सीबीएसई स्पोट्र्स पोर्टल या स्कूल के हेल्प लाइन नंबर 7415685987 या 9754019192 पर कर सकते है। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले दोनो ही वर्ग में सभी कम्पटीशन के लिए प्रथम तीन छात्रो को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंजे मेडल एवं सर्टिफिकेट साथ ही सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment