(सीहोर)आज किया जाएगा कौडी के गहने बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शहर के बड़ा बाजार में अग्रवाल पंचायती भवन में दूसरे दिन दोपहर में बच्चों के लिए लक्की गेम का आयोजन किया गया, इसके अलावा देर रात्रि तक अन्य कार्यक्रमों का क्रम चलता रहा। अब सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे जापे में खाये जाने वाले व्यंजन बनाकर लाने, दोपहर ढाई बजे कौडी के गहने बनाओ और लक्की गेम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि दोपहर में अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं के मार्गदर्शन में जयंती महोत्सव के दूसरे दिन लक्की गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अब आगामी दिनों में महिलाएं एवं युवतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।मीडिया प्रभारी गुप्ता ने बताया कि जयंती महोत्सव के पहले दिन सुंदरकांड से शुरूआत की गई थी भव्य आयोजन का समापन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। महोत्सव अग्रवाल समाज प्रबंध समिति, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल नवयुवक संघ, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, श्रीकृष्ण अग्रवाल पब्लिक ट्रस्ट के तत्वाधान में किया जा रहा है। भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए संरक्षक एवं मार्गदर्शक समिति का गठन किया गया है। रविवार को लक्की गेम प्रतियोगिता के जीरो से एक वर्ष की प्रथम किशोरी सेतु, नित्या कोली, दूसरे स्थान पर, प्रिया नितिन तीसरे स्थान पर। इसके अलावा एक से तीन साल के बच्चे, व्याशीं विशाल प्रथम स्थान पर, नविशा हर्ष, दिविशा गोविंदा दूसरा स्थान और भाविका हेमन्त तीसरा स्थान हासिल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...