(सीहोर)एक तरफा मुकाबले में जबलपुर ने नीमच को 11-1 से हराया, जिया ने किए 5 गोल
- 14-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 14 अगस्त (आरएनएस)।पूरे प्रदेश के प्रतिभाशाली महिला खिलाडिय़ों को मंच देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश नारायण सारंग की स्मृति में जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पहला मैच जबलपुर ने नीमच को 11-1 से हराया। इस मैच में जबलपुर की स्ट्राइकर जिया ने 5 गोल किए। बुधवार को आवासीय खेल-कूद विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीम में भाग ले रही है इस प्रतियोगिता में पहला मैच जबलपुर विरुद्ध ईगल क्लब नीमच के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर 11-1 से विजय रही जबलपुर की ओर से जिया ने 5 गोल किए श्रेया रजक ने 2 गोल किए अवनी ने 1 गोल किया निधि ने 1 गोल किया पलक ने 1 गोल किया शिल्पी ने 1 गोल किया। नीमच की ओर से एकमात्र गोल गरिमा ने किया प्रतियोगिता में दूसरा मैच नेशनल क्लब इंदौर विरुद्ध श्योपुर के मध्य खेला गया जिसमें नेशनल फुटबॉल क्लब इंदौर 5-0 से विजय रही नेशनल क्लब इंदौर की ओर से अंजली शर्मा ने 4 गोल किए आकांक्षा वर्मा ने 1 गोल किया प्रतियोगिता में तीसरा मैच सरदारपुर फुटबॉल क्लब विरुद्ध सिंगरौली के मध्य खेला गया जिसमें यह मैच सरदारपुर फुटबॉल क्लब 2-0 से विजय रही सरदारपुर की ओर से सोनू ने 1 गोल किया दिव्यांशी ने 1 गोल किया इस प्रतियोगिता में कल 3 मैच खेले जाएंगे खिलाडिय़ों से परिचय आवासीय स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा ने प्राप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...