(सीहोर)चुनाव प्रेक्षकों की उपस्थिति में ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया

  • 07-Nov-23 12:00 AM

सीहोर 7 नवंबर (आरएनएस)।चुनाव आयोग के प्रेक्षक सुरेश चौधरी, के. देवगांवकर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की चारो विधानसभाओं के लिए ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।कलेक्टर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे राजनीतिक दलों को विस्तार से जानकारी दी। पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई। रेंडमाइजेशन के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हे इसकी प्रतियां प्रदान की गई। जिला सूचना अधिकारी संजय जोशी द्वारा कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम व वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।जिले की चारो विधानसभाओं के 1238 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 1486 सीयू/बीयू तथा 1611 वीवीपैट मशीन का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी प्रकार बुधनी में 363 मतदान केन्द्रों के लिए 436 सीयू/बीयू तथा 472 वीवीपैट, आष्टा में 335 मतदान केन्द्रों के लिए 402 सीयू/बीयू तथा 436 वीवीपैट, इछावर में 275 मतदान केन्द्रों के लिए 330 सीयू/बीयू तथा 358 वीवीपैट तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्रों के लिए 318 सीयू/बीयू तथा 345 वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, ?डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित चारो विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल, नितिन टाले, आनन्द राजावत तथा जमील खान एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से राजकुमार गुप्ता, काँग्रेस से मुकेश सक्सेना, केके रिछारिया, बहुजन समाज पार्टी से संजीव बौद्ध उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment