(सीहोर)टीम वीर ने टीम नमन को 152 रन के विशाल अंतर से हराया

  • 10-Jun-25 12:00 AM

सीहोर 10 जून (आरएनएस)।शहर के बीएसआई मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पिता स्व. रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में पीपीसीए अकादमी के सहयोग से जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में आयोजित सीरिज में सोमवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में टीम वीर ने टीम नमन को 152 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में टीम वीर की ओर से आयुष ने 71 गेंद पर 65 रन और तरुण ने 56 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। सोमवार की सुबह जिला संस्कार मंच के जिला संयोजक मनोज दीक्षित मामा, पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, आदर्श राय, अतुल त्रिवेदी, सीनियर खिलाड़ी आशीष मेवाड़ा आदि ने यहां पर खिलाडिय़ों को फल आदि का वितरण करते हुए उत्साहवर्धन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम वीर ने 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। इसमें आयुष ने 65 रन, तरुण ने 66 रन, भविष्य ने 19 रन और अनु ने 12 रन की पारी खेली। इधर टीम नमक की ओर से गेंदबाजी करते हुए कान्हा, कर्तव्य, शिवांश ने दो-दो विकेट, पारस, मंत्र और नमन ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नमन 14.5 ओवर मेंं 10 विकेट खोकर 67 रन पर ढेर हो गई। इसमें कान्हा ने 28 रन और कियांश ने पांच रन बनाए थे। इधर टीम वीर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय जाटव-तनिष्क पटेल ने तीन-तीन विकेट, गावा, तनिष्क, दिव्यांश ने एक-एक विकेट हासिल किया।पीपीसीए अकादमी के कोच मेवाड़ा ने बताया कि स्व. रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में अकादमी के द्वारा सीरिज आरंभ की गई है। आगामी दिनों में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment