(सुलतानपुर)एग्रीस्टैक सर्वे का लेखपाल करेंगे बहिष्कार
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 28 सितंबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला इकाई ने एग्रीस्टैक सर्वे कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान किया हैं। रविवार को तहसील सदर स्थित लेखपाल संघ भवन में आयोजित बैठक में जिलेभर की सभी तहसीलों के पदाधिकारी शामिल हुए, बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि संघ के सदस्य एग्रीस्टैक सर्वे कार्य नहीं करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि एग्रीस्टैक सर्वे का काम लेखपालों के कार्यक्षेत्र से बाहर हैं उन्होंने कहा कि सरकार को इस कार्य के लिए अलग विभागीय व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि शासन स्तर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा बैठक में रिंकू पाल, ओमकार मौर्य, ओमप्रकाश यादव, सर्वेंद्र पटेल, रईश खान, सुनील मिश्रा, संत राम यादव सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...