(सुलतानपुर)जिले में पहुंची गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी जागृति यात्रा
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
पालिकाध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत, रुमाला अर्पित कर लिया आशीर्वादसुलतानपुर 7 अक्टूबर (आरएनएस )। गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर उनके अमर बलिदान और प्रेरणादायक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली जागृति यात्रा मंगलवार को भगवान कुश की नगरी सुलतानपुर पहुंची। यह यात्रा पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों और नगरों से होते हुए आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी।यात्रा के सुलतानपुर आगमन पर नगर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। नगर के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं रुमाला पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसी क्रम में शाहगंज चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण सहित सैकड़ों समर्थकों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। यह यात्रा देश में शांति, आपसी सौहार्द और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। हमें गर्व है कि यह पवित्र यात्रा आज सुलतानपुर पहुंची। वहीं, पूर्व सभासद आत्मजीत सिंह ने कहा कि इन यात्राओं के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी और उनके शूरवीरों के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढिय़ां उनके त्याग और इतिहास से प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब, शहीदों के शस्त्रों और उनके जीवन से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी यात्रियों के साथ लाई गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...