(सुलतानपुर)डीआईयू कर्मी हताश, सरकार पर बड़ा सवाल

  • 26-Sep-25 12:00 AM

सात साल से मानदेय में 1 रुपये की बढ़ोतरी नहीना ही अब तक बनी कोई मानव संसाधन नीतिजिला प्रशासन के माध्यम से सीएम योगी को भेजा ज्ञापनसुलतानपुर 26 सितंबर (आरएनएस )। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने कागज़ों पर सरकार को वाहवाही दिलाई, उत्तर प्रदेश को नंबर-वन बना दिया, लेकिन हकीकत ये है कि इस योजना को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने वाले जिला कार्यान्वयन इकाई कर्मी खुद अपनी ही जिंदगी में बीमार हालत में हैं।2018 से अब तक सात साल गुजर गए, लेकिन इन कर्मियों के मानदेय में 1 रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं हुई! न वेतनमान, न बोनस, न भविष्य की सुरक्षा। जबकि कार्ड बनवाने, इलाज सुनिश्चित कराने, शिकायत निस्तारण, प्रचार-प्रसार, कैशलेस योजना और औषधि केंद्र चलाने तक का सारा बोझ इन्हीं पर है। गौरव तिवारी व दुर्गेश नंदन ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कर्मियों ने साफ लिखा है की 23 सितंबर को योजना 8वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, लेकिन कर्मियों की हालत पहली सीढ़ी से भी नीचे है। बार-बार अधिकारियों से गुहार लगी, मगर सुनवाई नहीं हुई। अब वे मजबूर हैं कि सीधे सरकार को आईना दिखाएं। कर्मियों ने मानदेय वृद्धि, एरियर और लॉयल्टी बोनस की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन ही उनका आखिरी सहारा होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment