(सुलतानपुर)डॉ सुप्रीत वर्मा ने लगातार दूसरी बार टाटा मुंबई मैराथन पूरी की
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 19 जनवरी (आरएनएस )। नगर निवासी डॉ सुप्रीत वर्मा ने टाटा मुंबई मैराथन लगातार दूसरी बार पूरी की है। कभी न रुकने वाले शहर मुंबई में रविवार को टाटा मुंबई मैराथन 2025 का आयोजन हुआ।जिले के गोमती हॉस्पिटल की निदेशक श्रीमती पल्लवी वर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बेटे डॉ सुप्रीत वर्मा ने इस मैराथन को लगातार दूसरी बार पूरी की है। अभी तक कुल 10 मैराथन दौड़ चुके है। देश से बहुत से लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इसे एशिया के सबसे लोकप्रिय मैराथनों में से एक माना जाता है। मैराथन के 50 साल पूरे होने पर शाम को वानखेड़े स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया है। यह मुंबई का गौरव है। 42 किलोमीटर की कठिन और रोमांचकारी दूरी की दौड़ है एक अवर्णनीय गतिविधि है। श्रीमती वर्मा ने बताया कि डॉक्टर सुप्रीत अपने स्वास्थ्य को लेकर कोविड के दौरान से ही दौडऩा शुरू किया था। बेंगलुरु में 50-50 किलोमीटर की दो मैराथन दो बार पूरी की है । कई बार हाफ मैराथन भी पूरी किया है। ये दसवां मैराथन है। टाटा मुंबई मैराथन लगातार दूसरी बार पूरी की है। दसवें मैराथन दौड़ पूरी होने पर सभी शुभचिंतको ने बधाई दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...