(सुलतानपुर)दो चोरों ने मिलकर पांच जगह की चोरी,एसआई की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

  • 03-Dec-23 12:00 AM

सुल्तानपुर 3 दिसंबर (आरएनएस) । कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात व ?66 हजार नगद मिले हैं। नगर क्षेत्र में इधर बढ़ी चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दरोगा दुर्योधन लाल, दरोगा शारदेन्दू दूबे, दरोगा गुड्डू राम, दरोगा रामेन्द्र वर्मा, दरोगा मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रताप विक्रम सिंह, कांस्टेबल शकील अहमद और कांस्टेबल चन्दन कुमार की टीम को लगाया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र के आवास विकास मैदान से दो शातिरों को घेर कर पकड़ा।पकड़े गए आरोपियों की पहचान कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के राहुल चौराहा निवासी रवि कुमार (24) पुत्र विजय कुमार और आशीष कुमार बंसल (24) पुत्र गामा को आवास विकास मैदान के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इनके पास से ?66,600 नगद बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक चेन सफेद धातु, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया सफेद धातु, दो अंगूठी व एक नाक की कील पीली धातु, एक चेन पीली धातु, चार जोड़ी बिछिया, एक टीका पीला धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु और बिजली के तार का बंडल भी मिला है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment