(सुलतानपुर)धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर डीएम ने किया शुभारम्भ
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने की अपीलसुलतानपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन को लेकर आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में धान के फसल की कटाई के साथ फसल कटाई प्रयोग का जायजा लिया। राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के कृषक गया प्रसाद के धान के खेत घाटा संख्या-144 में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 10म10म10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया।डीएम ने गांव त्रिलोकपुर निवासी किसान गयाप्रसाद के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इसके बाद उन्होंने धान की मड़ाई (झड़ाई) कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29 किलो ग्राम धान की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई धान के बीज के बारे में जानकारी ली। किसानो को धान अपने नजदीकी सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेचने की सलाह दी, जिससे उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसी भी बिचैलियों के बहकावे में न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की भी अपील की। अपर जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत, उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...