(सुलतानपुर)निजी हॉस्पिटल में स्टॉफ नर्स ने लगाई फांसी

  • 27-Oct-23 12:00 AM

सुल्तानपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। एक निजी हॉस्पिटल पर कार्यरत नर्स ने हॉस्पिटल के पीछे के कमरे में फंदे से लटकर जान दे दिया। हॉस्पिटल में जैसी ही ये खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नर्स के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और रोना-पिटना मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।कोतवाली नगर स्थित गभडिय़ा मोहल्ले में सरदार नर्सिंग होम है। जहां शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब यहां की एक स्टॉफ नर्स ने हॉस्पिटल के अंदर ही कमरा बंदकर फांसी लगा लिया। इसकी सूचना जब डॉक्टर मकसूद सरदार को हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़वाया। तो फंदे से झूलती हुई नर्स को देखकर सभी हतप्रभ रह गए। डॉक्टर मकसूद सरदार ने बताया गभडिय़ा मोहल्ले की आंचल बानो मेरे हॉस्पिटल में पिछले चार-पांच साल से ड्यूटी कर रही थी। लड़की काम अच्छा कर रही थी, आज सुबह आई और कुछ टाइम बाद पीछे रूम में गड़बड़ कर ली। हमने जाकर देखा दरवाजा दोनों लॉक था। हमने उसके घर वालों को बुलाया और पुलिस को इन्फ़ॉर्म किया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो वो हैंग की हुई थी। वही आंचल की मां ने कहा की कोई बात नहीं हुई। घर से सुबह खा-पीकर आई है अच्छे से। यहां हॉस्पिटल में भी चार साल से आ रही है। डॉक्टर साहब ने हमें जानकारी दी आज। इस मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने कहा कि मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी परिवार से कोई तहरीर भी नहीं मिली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment