(सुलतानपुर)प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या, मचा कोहराम
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव से जुड़ा मामलाकुड़वार सुल्तानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। निमंत्रण से वापस लौटे पति ने पत्नी को गांव निवासी युवक के साथ घर में देखते ही आपा खो दिया। और युवक की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। साथ ही पत्नी को मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही मृतक प्रेमी के शव को पुलिस मर्चरी भेजकर विधिक कार्यवाही में जुटी है।मामला बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव से जुड़ा है। जहां मंगलवार देर शाम निमंत्रण से वापस लौटे रमेश(30)दत्तक पुत्र बाबू लाल कोरी ने अपने घर में गांव निवासी विशाल(18)पुत्र विनोद कोरी को अपनी पत्नी वंदना के साथ विषम परिस्थिति में देख लिया। इतना देखते ही पति रमेश आपा खो बैठा और पत्नी व गांव निवासी युवक पर लाठी डंडे, कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मारपीट में गांव निवासी युवक विशाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी वंदना का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक विशाल के शव का पंचनामा करके मर्चरी भेज दिया। मृतक विशाल अपने भाइयों अरुण व अंशु के बीच का था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की मां गीता व बहनों अंतिमा,शांतिमा का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते है। घटना की सूचना पर घर पहुंचने वाले है। पुलिस मृतक की मां गीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पति ने गांव निवासी युवक की हत्या कर दी। साथ ही पत्नी को पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है।परदेश से माह भर पहले आया था पतिकुड़वार। हत्या कांड का आरोपी पति रमेश माह भर पहले मुंबई से घर आया था। वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। आरोपी के कोई संतान नहीं है। इसकी पहली शादी 12 साल पहले मनियारी गांव में हुई थी लेकिन कुछ दिनों में ही संबंध विच्छेद हो गया। जिसके बाद 07 साल पहले उमरपुर लंभुआ निवासी वंदना से शादी किया था। जिसकी सात साल के वैवाहिक जीवन में कोई संतान नहीं है। उसकी मां की पहले ही मौत हो गई है। वृद्ध पिता बाबू लाल अपनी बहू के साथ घर में रहता था। बाबू लाल के कोई संतान न होने के कारण उन्होंने जब रमेश 03 साल का था तो पीपरपुर निवासी रिश्तेदार से गोद लिया था।पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...