(सुलतानपुर)शारदा नहर पटरी पर झाडिय़ाँ और गड्ढे, यात्रियों के लिए बना जोखिम का रास्ता

  • 03-Oct-25 12:00 AM

बल्दीराय/सुल्तानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। बल्दीराय से हरौरा बाजार तक, शारदा नहर की पटरी पर बनी सड़क पर बड़ी-बड़ी झाडिय़ाँ कब्जा जमाए खड़ी हैं। इन झाडिय़ों के कारण रास्ता इतना संकरा हो गया है कि दो वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन हजारों यात्री इस मार्ग से तहसील का सफर करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा पर विभागीय जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे।Óगड्ढों से भरी सड़क, बढ़ा खतराÓनहर की सड़क पर सिर्फ झाडिय़ाँ ही नहीं, बल्कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों ने भी यात्रियों की परेशानी दोगुनी कर दी है। जिससे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी है कि हर दिन का सफर जान जोखिम में डालकर करना पड़ता है।Óजनप्रतिनिधियोंऔर प्रशासन की घोर उपेक्षाÓसबसे हैरानी की बात यह है कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों दलों के चार जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में नहर का यह भू भाग पड़ता है। बावजूद इसके किसी ने भी खतरों भरी सड़क के किनारे की ,संभावित खतरों पर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय प्रधान अमितेंद्र सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, दिव्यराज सिंह खारा, प्रधान इंद्रपाल सिंह ,काली सहाय सिंह, पृथ्वीपाल सिंह बिसावां समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल सड़क को झाडिय़ों से अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मरम्मत कराई जाए।जनता का सवाल है ?..कृक्या जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाली इस सड़क को जंगली झाडिय़ों से अतिक्रमणमुक्त न कराना जिला प्रशासन और जिम्मेदारों के लापरवाही की बड़ी पोल खोल रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment