(सुलतानपुर)संवैधानिक व्यवस्थाओं के अनुसार होगा मंदिर निर्माण-मौनी महाराज

  • 06-Oct-25 12:00 AM

मंच पर कराया शिला पूजन, भूमि के विवाद को खत्म करने की प्रशाशन से की अपेक्षाकुड़वार सुल्तानपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस ) । क्षेत्र के दहला गांव में बीते 20 वर्षों से नवरात्र के महीने में श्री राम चरित मानस पाठ होने वाले स्थान पर ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सगरा आश्रम पीठाधीश्वर अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महाराज शामिल हुए। भूमि पूजन की भूमि सरकारी होने के चलते गतिरोध हुआ तो मौनी महाराज ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर मंच पर शिला पूजन कराकर कार्यक्रम पूर्ण कराते हुए विधिक व्यवस्थाओं के अनुसार जमीन के विनिमय कराकर ही स्थल पर भूमि पूजन कराने का आश्वाशन दिया।सोमवार को क्षेत्र के दहला ग्रेंट कुड़वार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मौनी महाराज ने कहा कि हम कानून को मानने वाले लोग है। हम लोग वही करेंगे जो कानून कहेगा।सरकार मेरी है मेरे द्वारा ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे सरकार की बदनामी हो।उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कुड़वार धर्मेंद्र यादव व प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा से मौके की जानकारी ली। तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर बबलू सिंह आदि मंदिर का निर्माण करना चाहते है वह जमीन सरकारी है और ग्रेंट कुड़वार तथा हरखपुर के बार्डर की है। इस पर अभी भूमि पूजन किया जाना नियम संगत नहीं है। मौनी महाराज ने मंदिर निर्माण के आयोजक और स्थानीय लोगो से कहा कि प्रशाशन द्वारा मंदिर निर्माण नहीं रोका गया बल्कि ये आश्वाशन दिया गया कि निर्माण कर्ताओं द्वारा अगर सरकारी जमीन के बदले खाते की जमीन देकर विनिमय करा लेंगे तो निश्चित ही उसी स्थान पर मंदिर निर्माण होगा। उन्होंने प्रशाशन से अपेक्षा की कि जल्द ही मामले का निराकरण कराया जाए जिससे उक्त स्थल पर भूतनाथ, काली माता, बजरंग बली मंदिर सहित धर्मशाला का निर्माण हो सके। और एक ऐसा दिव्य स्थल बने जिससे आने जाने वाले लोग अपने आप ही दर्शन किए बिना न जाए।गतिरोध के बाद मौनी महाराज ने मंच पर ही मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह व राजेश सिंह, बबलू सिंह, मुन्ना सिंह, बब्बू सिंह, बिन्नू सिंह से विद्वान पुरोहितों के सानिध्य में शिला पूजन कराकर भंडारे को शुरू कराया। इस मौके पर भाजपा नेता राम चंद्र मिश्रा,श्याम सुन्दर सिंह, रणविजय सिंह, ऋषि सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment