(सुलतानपुर)सीएचसी में मरीजों की थाली में खेल, दे रहा एक रोटी, दाल गायब

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा। मेन्यू में Óदाल, चावल, रोटी-सब्जीÓ देने का प्रावधान है। लेकिन सीएचसी कुड़वार में थाली से दाल गायब है। सीएचसी अधीक्षक से जब बात की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया।दरअस्ल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में पिछले एक सप्ताह में डिलवरी के 22 केस पहुंचे। नॉर्मल डिलवरी मरीजों को भी 24 घंटे के लिए अस्पताल में रोका जाता है। दोपहर और रात्रि के समय इनके भोजन का प्रावधान है। वही सुबह चाय नाश्ता दिया जाता है। जानकारी के अनुसार सीएचसी पर भर्ती होने वाले मरीजों को मेन्यू के अनुरूप भोजन आदि नहीं मिल रहा है।बीते बुधवार को ही एक महिला को नॉर्मल डिलवरी हुई। उसे डॉक्टर ने रात में रोका भी। लेकिन जब उसके भोजन की थाली आई तो उसमें आलू परवल की सब्जी, चावल और एक रोटी ही थी। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वेदांत यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं है कि कौन सी एजेंसी यहां ठेका ली है। डॉक्टर वेदांत यादव ने पूछने पर ये भी कहा कि महीने का बिल कितने का आता होगा मुझे यह भी नहीं पता है। ऑफिस वाले यह सब जानते हैं मुझे इससे सबसे कोई मतलब नहीं है। सीएचसी के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जो भोजन दिया जा रहा है वो देखने लायक नहीं है। स्थिति ये है कि डॉक्टर यहां रात्रि निवास ही नहीं करते जो इन सब समस्याओं को देखें और उसका निरीक्षण करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment