(सुलतानपुर)होटल की आड़ में चल रहा अवैध हुक्का बार, नाबालिगों की जिंदगी से खिलवाड़
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जिला प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहा कारोबारसुलतानपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। शहर के कई नामचीन होटलों में हुक्का बार और अवैध गतिविधियों का धंधा खुलेआम चल रहा है। दरियापुर, पयागीपुर, अमहट और गोलाघाट इलाके में होटल के अंदर बने केबिन और कमरों में न सिर्फ हुक्का और शराब पार्टी हो रही है बल्कि नाबालिग बच्चों को भी नशे की लत लगाई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और मिलीभगत से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। हालात यह हैं कि शहर के हर बड़े चौराहे पर एक हुक्का बार मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस को बाकायदा हफ्ता दिया जाता है, जिससे यह कारोबार बिना रुकावट फल-फूल रहा है।पूर्व में नगर थाना प्रभारी रहे राम आशीष उपाध्याय ने शास्त्री नगर स्थित एक हुक्का बार पर छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार भी किया था। कुछ समय तक स्थिति नियंत्रित रही, लेकिन बाद में फिर से बड़े पैमाने पर होटल के अंदर यह धंधा शुरू हो गया। छापेमारी के दौरान कई युवक-युवतियों को हिरासत में भी लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। होटलों में बने अलग-अलग केबिन और कमरों में प्रति घंटे के हिसाब से वसूली की जा रही है। इसके अलावा, हुक्का बार की आड़ में नशीले पदार्थों की सप्लाई और देह व्यापार की भी शिकायतें मिल रही हैं। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों की अभी कोई आधिकारिक शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर होटल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शासन के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाते हैं और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। शहर में तेजी से फैल रहे इन अवैध हुक्का बार और उनसे जुड़े आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए आमजन में भारी आक्रोश है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन और पुलिस तत्काल सख्त कार्रवाई करके युवाओं के भविष्य को बचाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...