(सुलतानपुर) स्वदेशी अपनाओ-देश को समृद्ध बनाओ
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 सुलतानपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 में उमड़ी भीड़0 हस्तशिल्पियों के हुनर ने बटोरी वाहवाहीसुलतानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में चल रहा यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025Ó लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित यह दस दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है, जिसमें जनपद के हस्तशिल्पी, कारीगर, उद्यमी एवं विभिन्न विभाग अपने उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी कर रहे हैं।शनिवार, 11 अक्टूबर को मेले के तीसरे दिन, भारी संख्या में आमजन मेले में पहुंचे और स्थानीय कारीगरों की कला एवं उत्पादों को सराहा। मेले में आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सभासद दिनेश चौरसिया, एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा करूणा शंकर द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। उन्होंने हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वोकल फॉर लोकलÓ के विजऩ को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने आमजन से अपील की कि दीपावली महापर्व पर स्वदेशी वस्तुओं जैसे मिट्टी के दीये, मोमबत्ती, कपड़े, सजावट की सामग्री आदि की खरीददारी करें, ताकि स्थानीय हस्तशिल्पियों व उद्यमियों को आर्थिक मजबूती मिल सके। मेले में लकड़ी के खिलौने, मिट्टी के बर्तन, हेंडीक्राफ्ट, जूट उत्पाद, घरेलू सजावटी सामान, खाद्य उत्पाद, वस्त्र, और परंपरागत कला की झलक देखने को मिल रही है। बच्चों व महिलाओं में भी स्थानीय उत्पादों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने की भावना ही देश की वास्तविक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वदेशी अपनाओ - देश को समृद्ध बनाओ के संकल्प को दीपावली से जोड़ते हुए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारीगण, व्यापार मंडल के सदस्य, उद्यमी, समाजसेवी व आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...