(सोनभद्र)जनपद माफियाओं के चंगुल में, कभी भी हो सकता है गैंगवार, आम जनता भयभीत-अनिल द्विवेदी
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 1 दिसंबर (आरएनएस। माफियाओं के चंगुल में हो गया हैं सोनभद्र। आमजनता, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता व अधिकारी-कर्मचारी इत्यादि सभी इन माफियाओं के चहल कदमी व हस्तक्षेप से भयभीत व चिन्तित हैं और हर छोटे बड़े मामले में इन माफियाओं द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा है जो सोनभद्र के शान्ति व अमन चैन में को बिगाड़ के रख दिये हैं। उपरोक्त बाते भाजयुमो के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य एवं सोनभद्र बार उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर बतायी है। उन्होने कहा कि जनपद में सभी विभागों में,सभी प्रकार बड़े ठेके पट्टे इन माफियाओं के या उनके किसी गुर्गों के ही मिल रहे हैं, इन माफियाओं को ठेका पट्टा मिलने के बाद न तो अधिकारी कर्मचारी की हिम्मत पड़ रही हैं कि उनके साइड जाकर काम की जांच कर लें और कार्य को मानक के अनुरूप करायें, न तो कोई पत्रकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता ही शिकायत करने का शाहस करने की सोच रहे हैं, यदि भूल बस न जानकारी में कोई अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व आम जनता शिकायत कर दी या जांच के लिए चले गयें तो तुरंत इन माफियाओं के धमकी भरे फोन आ जा रहे हैं, यदि हल नहीं किये तो माफियाओं के कुछ गुर्गे उस शिकायत कर्ता के घर पर धमक पड़ रहे हैं। यानि सोनभद्र में अब माफिया गिरी की दहशत पैदा की जा रही हैं। जिससे ये माफिया कुछ भी गलत सही करें और कोई बोलने की हिम्मत न जुटा सकें। अवैध परिवहन मे भी इन माफियाओं द्वारा खुलेआम जर्बदस्ती अपनी गाडिय़ों को पार करायी जा रही हैं।श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को दिये अपने पत्र में जनपद सोनभद्र में भविष्य में कभी भी बड़े गैंगवार होने की सम्भावना के दृष्टिगत मुख्यमंत्री से इन खनन माफियाओं, एवं उनके गुर्गों तथा इनका साथ देने वाले भ्रष्ट अधिकारीयों-कर्मचारियों के खिलाफ प्रदेशस्तरीय एस.आइ.टी. गठित कर जांच कराने तथा आपराधिक इतिहास के आधार पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही करने और अवैध खनन/ठेका/वसुली इत्यादि अवैध कमाई से बनाई गयी सम्पत्ति को सरकार द्वारा जप्त करने का निवेदन किया हैं। बताया कि मुख्यमंत्री जी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।इनसेट में लगाएं:-सीएम योगी की जीरो टॉलरेस नीति के अंर्तगत खनन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा-जिलों में टास्क फोर्स की गई गठित, अवैध खनन और परिवहन पर लगेगा लगाम,लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स की गई गठित,डीएम की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा शासनादेश भी हुआ था जारी, अब कार्रवाई को लेकर टास्क फोर्स की जवाबदेही भी तय की गई, 8 सदस्यीय टास्क फोर्स टीम में तहसील स्तर पर एसडीएम को बनाया गया है नोडल अधिकारी. ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध खनन को लेकर भाजयुमो के वरिष्ठ नेता अनिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर खनन में व्यापक माफियागिरी एवं भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...