(सोनभद्र)डीएम के पहल पर नपं पिपरी निवासी प्रियांश का हुआ सफल ईलाज

  • 26-Oct-23 12:00 AM

-सीएसआर मद से 7 लाख रूपये खर्च, प्रियांश की मॉ ने डीएम के प्रति किया आभार व्यक्त, डीएम ने एसडीएम दुद्धी व चेयरमैन पिपरी एनसीएल -सिंगरौली को सही समय पर अवगत कराने व परस्पर ध्यान देकर ईलाज में सहयोग देने पर दिया धन्यवादसोनभद्र 26 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के नगर पंचायत पिपरी निवासी आरती शर्मा का पुत्र प्रियांश उम्र डेढ़ वर्ष जिसका पेट में फोड़ा/इन्फेक्शन होने पर ईलाज के दौरान पेट में होल होने के कारण, प्रियांश का टॉयलेट सही रास्ते से न होकर सीधा पेट से हो रहा था। जिसका परिजनों द्वारा काफी ईलाज कराया गया, बावजूद इसके ठीक नहीं हो पाया और इसके ईलाज में काफी धनराशि का खर्च आ रहा था। जिस कारण परिजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। प्रियांश की मॉ इसकी जानकारी चेयरमैन पिपरी को दी, जिस पर चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने बच्चा प्रियांश व मॉ को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के समक्ष अपने बच्चे की समस्या से अवगत कराया, जो एक बड़ी समस्या थी, जिस पर जिलाधिकारी ने एनसीएल सिंगरौली वार्ता कर सीएसआर मद से इस गंभीर बीमारी के ईलाज हेतु धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। जिला प्रशासन व चेयरमैन पिपरी ने मिलकर वाराणसी स्थित पापुलर हास्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। 24 दिन तक चले ईलाज के दौरान सफल सर्जरी कर बच्चे को ठीक किया गया। प्रियांश की सफल ईलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर मॉ ने वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह से मिलकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी दुद्धी, चेयरमैन पिपरी व एनसीएल सिंगरौली को सही समय पर अवगत कराने व परस्पर ध्यान देकर ईलाज में सहयोग देने पर धन्यवाद दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment