(सोनभद्र)दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर नवीन मंडी परिसर में की बैठक

  • 01-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता अभियान के तहत दिव्यांगों ने भी रविवार को नवीन मण्डी परिसर की साफ-सफाई की। तत्पश्चात् दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की। जिसमें उपस्थित सभी दिव्यांगों ने एक स्वर में दिव्यांगों की समिति बनाने का निर्णय लिया। दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को गिनाते हुए बताया कि इनके समक्ष अभी भी रोटी, कपड़ा और मकान की जटिल समस्या है। सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं को दिव्यांगों तक आसानी से नहीं पहुंच पा रही है। जैसे सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं जिनमें दिव्यांग प्रमाण पत्र यूआईडी कार्ड रोजगार शादी अनुदान जॉब कार्ड चिकित्सा, शिक्षा, यातायात आदि हैं। इस मौके पर रामाज्ञा त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार पांडेय, जब्बार, हरिनाथ, विजेंद्र, गुड्डू, मनोज, अखिलेश, सूर्यमणि, नंदू, अजय, धर्मेंद्र, वकील आदि दिव्यांगजन उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment