(सोनभद्र)दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब ग्रामीण हो रहे परेशान
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
म्योरपुर/सोनभद्र 4 अप्रैल (आरएनएस )। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडऱी के खंता टोला में विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से पूरा टोला विजली के लिए परेशान है। ग्रामीण राम किशुन, लालबाबू, देव लाल,जुगेश, बृजकिशोर, देवन का कहना है की टोल फ्री नंबर पर हम लोगों ने शिकायत किया वहां से आश्वासन मिला 24 घंटे के अंदर आपका ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। आज दो सप्ताह से अधिक दिन बीत गया मगर विद्युत् विभाग ने आज तक सुधि नहीं लिया ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी का तेल बंद हो जाने से रात्रि में जहरीले जंतुओं का खतरा बना रहता है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता का ध्यान इस लोगों को और आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...