(सोनभद्र)नगर में स्थापित फ्लाईओवर के नीचे से गंदगी व अतिक्रमण मुक्त कराने की पूरजोर मांग
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 12 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने रॉबटर््सगंज के 3 किमी लंबे फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण व गन्दगी के कारण नगरवासियों को हो रही अत्यधिक परेशानियों के सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही एक-एक प्रतिलिपी प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सदर विधायक, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर को भेजा है। उन्होने पत्र में लिखा है कि धर्मशाला चैराहे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक बार पुन: फ्लाईओवर के नीचे पिलरों को घेरकर नगरपालिका परिषद द्वारा पूरे शहर का कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है जिसके कारण भीषण बदबू व गंदगी से आमजन का उधर से गुजरना बहुत ही कष्टप्रद और मुश्किल हो गया है। फ्लाईओवर के नीचे अवैध अतिक्रमण, बहाए जा रहे गंदे पानी, कीचड़ और कूड़े के कारण अनेको बीमारियों के संक्रमण का खतरा हो गया है। उन्होंने लिखा है कि इस संबंध में पूर्व में आपको व जनप्रतिनिधियों को पिछले दो सालों में कई पत्र लिखा जा चुका है। मगर अफसोस के साथ लिखना पड़ रहा कि आप द्वारा या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा आज तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही किया गया। पत्र के माध्यम से पुन: ध्यानाकर्षण कराया है कि आप बस एक बार शुभ श्री पैलेस से चंडी तिराहे तक पैदल घूमकर स्वयं इस गंदगी व अतिक्रमण का अवलोकन कर लें। उन्होंने पत्र लिखकर माँग की है कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 154वीं जयंती के परिपेक्ष्य में सरकार द्वारा आज से 154 घण्टे का स्वच्छता महाअभियान पूरे देश मे चलाने की शुरुआत हो रही हैं, ऐसे में सोनभद्र नगर वासियों की तरफ से मैं आपसे अपील करता हूँ कि इस 154 घण्टे के स्वच्छता महा अभियान में फ्लाईओवर के नीचे वर्षो से किये गए अवैध अतिक्रमण व व्याप्त भीषण महामारी फैलाने वाली गंदगी से रहवासियों को हमेशा हमेशा के लिए निजात दिलवाने की कृपा करें। साथ ही अपील किया कि मेरे पत्र पर कृत कारवाई से मुझे अवगत कराने की कृपा करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...