(सोनभद्र)वाल्मीकि जी ने हमें अंधकार को ज्ञान, कर्म और सत्य से प्रकाशित किया-रूबी प्रसाद
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 7 अक्टूबर (आरएनएस)। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर मंगलवार को रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में मिशन शक्ति-5.0 नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद (सभाकक्ष) में सफाई मित्रों को अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति-पत्र तथा माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनायें देते हुए महर्षि वाल्मीकि जी के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। कहा कि वाल्मीकि जी ने हमें सिखाया कि जीवन के हर अंधकार को ज्ञान, कर्म और सत्य से प्रकाशित किया जा सकता है तथा उनके विचार आज भी हमें धर्म, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। इस अवसर पर समस्त सदस्यगण, नपा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...