(सोनभद्र)विभागीय जाँच मे क्लीनचिट के बाद भी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेजनें पर भड़के प्रधान संघ, बैठक मे जताई कड़ी नाराजगी
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी, सोनभद्र 30 अक्टूबर (आरएनएस )। सोमवार को दुद्धी ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। बैठक में धूमा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को एक घोटाले में पुलिस द्वारा न्यायलय भेजने की कड़ी निन्दा की और पुलिस पर जबरिया गिरफ्तार करने का आरोप लगाया।ग्राम प्रधान संघ का कहना था कि मुकदमा पंजीकृत होने से पहले जिलाधिकारी के निर्देशन में त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी द्वारा शौचालय का भौतिक सत्यापन कर जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गठित जाँच टीम ने ग्राम प्रधान को दोषमुक्त कर दिया गया था, फिर भी इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा में एफआर लगाने के बजाय ग्राम प्रधान के साथ साथ मानसिक उत्पीडऩ किया गया और तीन सदस्यीय जाँच टीम के क्लीन चिट के बाद भी पुलिस की कार्यवाही समझ से परे हैं। बैठक में पुलिस की कार्य प्रणाली की घोर निन्दा की गई।इस दौरान नक्छेदी यादव,जगत नारायण,सुरेश चंद्र,गूंजा देवी,संजय कुमार, अब्दुल्लाह, प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, ज्वाला प्रसाद, दिनेश यादव, सुभाष कुमार, सारंग पनिका, प्रधान प्रतिनिधि अभय कुमार,बृजेश कुशवाहा,सुरेंद्र पासवान, जय बाबू सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...