(हजारीबाग)सरौनी में विधायक प्रदीप प्रसाद ने लगाया चौपाल, सड़क और जलजमाव की समस्या पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा

  • 13-Jul-25 12:00 AM

हजारीबाग 13 जुलाई (आरएनएस)। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने चुटियारो पंचायत के सरौनी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं विधायक के सामने रखीं। चौपाल के दौरान केसुरा से सरौनी तक की जर्जर सड़क और जलजमाव सबसे बड़ी चिंता का विषय रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ और गड्ढों से आवागमन मुश्किल हो गया है, खासकर बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को काफी परेशानी होती है। विधायक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात की और सड़क मरम्मत तथा जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और अधूरे कार्यों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश रजक, पंचायत समिति सदस्य सतीश दास सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment