(हजारीबाग) गठित निरीक्षण टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, पाई अनेक खामियां

  • 11-Oct-23 12:00 AM

हजारीबाग 11 अक्टूबर (आरएनएस)। हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा द्वारा गठित निरीक्षण टीम ने हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के निरीक्षण क्रम में अनेकों खामियां सामने आई हैं । निरीक्षण टीम द्वारा जिन-जिन बिंदुओं में सुधार करने की आवश्यकता है,इसका प्रतिवेदन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक को दिया गया। पइस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रफुल कुमार ने अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सर्वप्रथम दुर्घटना में घायलों को सिर्फ प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया जाने काफी गंभीर चिंता का विषय है। संसाधन का बहाना बनाकर अपना पल्लू झाड़ लेना कतई सही नहीं कहा जा सकता। वर्तमान पूछताछ केंद्र काम नहीं करने के कारण इलाज के लिए आए हुए मरीजों को इधर से उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने अधीक्षक से अस्पताल परिसर में एक व्यवस्थित पूछताछ केंद्र की व्यवस्था की करवाने की बात कही। प्रतिवेदन पर गंभीर चर्चा करते हुए सांसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार ने अधीक्षक को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि सांसद मद से उपलब्ध करवाये गए संसाधनों का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। इससे लोग आक्रोषित हैं। उन्होंने अस्पताल परिसर में दलालों की दलाली पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। हिमांशु कुमार ने अधीक्षक से कहा की वो प्रतिवेदन के हिसाब से व्यवस्था में सुधार कर इसकी जानकारी से प्रतिनिधिमंडल को उपलब्ध करवाएं ताकि सांसद महोदय को सही स्थिति से अवगत कराया जा सके।अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जितनी जल्दी संभव है व्यवस्था में सुधार कर इसकी सूचना सांसद महोदय को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रफुल कुमार, सांसद जयंत सिन्हा जी के निजी सचिव हिमांशु कुमार, सांसद प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग ज्योति कुमार गुड्डू तथा सांसद मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment