(हजारीबाग) संसद में बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान और राहुल गांधी पर फर्जी एफआईआर करने पर सड़कों पर उतरे हजारीबाग कांग्रेस के कार्यकर्ता

  • 20-Dec-24 12:00 AM

हजारीबाग 20 दिसंबर (आरएनएस)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न भीमराव आम्बेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद अपमान जनक टिप्प्णी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ दुव्र्यवहार किए जाने पर जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से चलकर आन्नदा चौक तक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब का अपमान लगातार करते रहते है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ दुव्र्यवहार और फर्जी मुकदमा कर भाजपा अडानी के मुद्दे से जनता को भटकाने का प्रयास कर रही है ।सभी ने एक स्वर में कड़ा विरोध करते हुए अमित शाह से इस्तीफा की मांग की।विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, रघु जायसवाल, संजय तिवारी, साजिद हुसैन, गोविंद राम, गुड्डु सिंह, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, सदरूल होदा, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सुनिल सिंह राठौर, सुनिल अग्रवाल, महिला अध्यक्ष बेबी देवी, युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव, मनिषा टोप्पो, डॉ. प्रकाश कुमार, कोमल कुमारी, जयप्रकाश यादव, अनिल कुमार भुईंया, राशिद खान, सुनिता देवी, शफा रजा, अमर सिंह यादव, सैयद अशरफ अली, मो. वारिस, अशोक कुमार, अजित कुमार गुप्ता, मुस्ताक अंसारी, रियाजउद्दिन अंसारी के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment