(हमीरपुर)लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर चार घायल
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुमेरपुर-हमीरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। बीती रात नेशनल हाईवे मे फैक्ट्री एरिया के समीप लकड़ी लादकर कस्बे की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार मे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे कार सवार चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रिफर किया गया। सदर अस्पताल से घायल हुये ससुर और बहू को कानपुर रिफर किया गया है। कानपुर शहर के खाड़ेपुर निवासी विजय कुमार कार से अपने बाबा गिरजाशंकर 70 वर्ष, मां मीरादेवी 52 वर्ष, बहन नेहा 28 वर्ष के साथ चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे। इनको खन्ना से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सफर तय करना था। रात करीब 9.30 बजे फैक्ट्री एरिया के समीप कस्बे की तरफ लकड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कार मे सामने से टक्कर मार दी। इस घटना मे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को फैक्ट्री एरिया पुलिस चैकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया। यहां से सभी को सदर अस्पताल रिफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से गिरजाशंकर व मीरादेवी को कानपुर रिफर किया गया है। दोनो का हैलट मे उपचार चल रहा है। विजय कुमार और नेहा की हालत उपचार के बाद ठीक है। पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे मे लेकर पुलिस चैकी मे खड़ा कराया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...