(हरदोई)थाना बिलग्राम पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 24 अक्टूबर (आरएनएस) थाना बिलग्राम द्वारा थाना बिलग्राम पर तहरीर दी गई कि विगत रात्र में गांव के अमरकांत पुत्र रमेश विक्रम पुत्र रमेश रूपनारायण पुत्र सुखलाल शराब के नशे में आकर झगड़ा कर रहे थे इस दौरान वादी के भाई सुनित पुत्र गोकरन द्वारा दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव कर दिया गया वहीं अभियुक्त गणों द्वारा इस बात से छुद्ध होकर वादी के भाई सुनित अपने गोड़ा में सो रहा था उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया गया हमले के दौरान उसकी मृत्यु हो गई इस संबंध में थाना बिलग्राम पर मुकदमा अपराध संख्या 515/ 2024 धारा 103 ,1,/ 61 ,2, बीएनएस बनाम उपरोक्त नाम दर्ज कर अभियुक्त गणों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बिलग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में नाम दर्ज अभियुक्त अमरकान्त पुत्र रमेश विक्रम पुत्र रमेश रूपनारायण पुत्र सुखलाल सर्व निवासीगण सदरपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को हिरासत में लिया गया उपरोक्त कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक थाना बिलग्राम उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल सुरजीत पटेल हेड कांस्टेबल रजनेश कुमार कांस्टेबल गौतम कुमार कांस्टेबल विवेक कुमार मौजूद रहे इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...