(हरिद्वार)जीवन में संकल्प को धारण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता: ईवा आशीष
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति जीवन में संकल्प धारण कर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वे आईएएस अधिकारी बनें। उन्होंने अपने पिता की इच्छा को संकल्प के रूप में धारण किया और सफलता उपहार के रूप में पिता को दी। आईएएस ईवा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2010 की यूपीएससी परीक्षा में महिलाओं में प्रथम स्थान और यूपीएससी आल इंडिया रैंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर लगातार 18 से 19 घंटे अध्ययन किया और किसी भी व्यसन से दूर रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...